Upcoming Event

Location - निरसा

Date - April 27, 2025 at 6:04 PM

निरसा में शहीदों को श्रद्धांजलि व पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश सभा का आयोजन

निरसा, 27 अप्रैल 2025: विश्व भारती जनसेवा संस्थान की ओर से आज संध्या 6 बजे निरसा चौक में पहलगाम में शहीद हुए भारत के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश सभा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के पुतले का दहन किया जाएगा। संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में समय पर पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। कार्यक्रम में निरसा के लोकप्रिय विधायक माननीय अरूप चटर्जी भी शामिल होंगे। यह आयोजन शहीदों के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का एक प्रयास है। समाचार प्रकाशन: नौशाद अली

Location - दिल्ली जन्तर-मंतर

Date - April 2, 2025 at 10:00 AM

सहारा समूह को सरकार द्वारा संरक्षण देने औऱ जमाकर्ताओ के भुगतान की मांग को लेकर 2 अप्रैल 2025 को दिल्ली के जन्तर मंतर

Location - प्रतियोगिता

Date - January 26, 2025 at 3:10 PM

विश्व भारती जनसेवा संस्थान के तरफ से चित्र कला एवं नित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

विश्व भारती जनसेवा संस्थान के तरफ से चित्र कला एवं नित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका समय सुबह 9 बजे से  4 बजे तक होगा

Location - मीटिंग

Date - October 20, 2024 at 10:40 AM

कल 20 अक्टूबर को नवादा जिला कमिटी गठन हेतु नवादा जिले में एक बैठक आयोजित की गई

जिसमे सर्व सम्मति से श्री उत्तम कुमार जी को नवादा जिला। अध्यक्ष,श्री सुनील प्रसाद जी को नवादा महासचिव ओर श्री मनोज कुमार जी की नवादा जिला कोषाध्यक्ष  चुना गया है इस बैठक में राष्ट्रीय कमिटी की ओर से नागेंद्र कुमार कुशवाहा,अशोक कुमार जी,मृत्युंजय कुमार जी ओर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सिंह जी उपस्थिति थे कार्यक्रम स्थल पर महिला पुरुष की उपस्थिति बहुत अच्छी थी     राष्ट्रीय कमिटी की ओर से नवादा जिला के सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई और आभार नागेंद्र कुमार कुशवाहा   राष्ट्रीय सचिव 

Location - पोधा रोपण

Date - June 5, 2024 at 10:53 AM

5 जून 2024 पर्यावरण दिवसों

Location - Nagpur

Date - May 19, 2024 at 11:30 AM

CENTRAL OFFICE OPENING NAGPUR

5th Cental Office in Opening Date : 19-05-2024 11:30 AM